गांधी सन्देश यात्रागांधी संदेश यात्रा में महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर केन्द्रित झांकियां यथा गांधी के तीन बन्दरों के संदर्भ वाली झांकियों के माध्यम से बुरा देखने, सुनने और कहने से बचने का संदेश एवं बेनर्स व तख्तियों के माध्यम से गांधीजी के विचारों और उपदेशों को जनसाधारण तक पहुंचाना । |
प्रदर्शनीमोहन से महात्मा तक चित्र प्रदर्शनी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवन यात्रा, उनके संदेशों, उनके दर्शन एवं उनकी सीखों को आमजन तक पहुचाना । |
संगोष्ठीकिसान और देश, कौमी एकता, स्वच्छता, खादी एवं स्वदेशी सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जिला स्तर पर संगोष्ठी । |
निबन्ध प्रतियोगितागांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता । |
चित्रकला प्रतियोगितागांधी के सपनों का भारत चित्रकला प्रतियोगिता । |
भाषण प्रतियोगितासद्भावना और विकास विषय पर भाषण प्रतियोगिता । |